पाकिस्तान की नापाक हरकत फिर से सामने आई है, बुधवार को श्रीनगर में जिस इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई, उसके पायलट ने आपात स्थिति से बचने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र को इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी. लेकिन पाकिस्तान ने आपात स्थिति होने के बाद भी भारतीय हवाई जहाज को पाक के एयरस्पेस यूज करने की इजाजत नहीं थी. जिस फ्लाइट के साथ यह बात हुई , उसमें 227 यात्री सवार थे. हालांकि पायलट ने सूझबूझ से श्रीनगर में इस फ्लाइट की सफलतापूर्वक इमरजेंसी लैंडिंग करवाई.
इमरजेंसी लैंडिंग के बाद फ्लाइट की जो तस्वीरें सामने आई है , उसमें सवार यात्रियों का जो डरावना चेहरा सामने आया है , उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उनके साथ कल बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी. मालूम हो कि दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो के एक विमान को बुधवार को अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा था, जिस कारण उसका नोज टूट गया था. बताया गया कि जब शुरुआत में पायलट ने लाहौर हवाई यातायात नियंत्रण से इस स्थिति से बचने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति मांगी थी, तब उसने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया.
बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसदों समेत 220 से अधिक लोगों को ले जा रही यह उड़ान अचानक ओलावृष्टि का शिकार हो गयी और पायलट ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण को ‘आपात’ स्थिति की सूचना दी. हालांकि बाद में यह विमान सुरक्षित रूप से उतर गया था.
सूत्रों ने बताया कि बुधवार को जब विमान अमृतसर के ऊपर से उड़ान भर रहा था, तब पायलट ने विमान को मौसम के कारण प्रतिकूल स्थिति में पाया और लाहौर हवाई यातायात नियंत्रण से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति मांगी.इस स्थिति से बचने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग करने का अनुरोध किया गया लेकिन लाहौर एटीसी ने इसे अस्वीकार कर दिया.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर पड़ोसी देश ने अपना हवाई क्षेत्र भारतीय विमानन कंपनियों के लिए बंद कर दिया गया है. भारत ने भी पाकिस्तानी विमानन कंपनियों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर रखा है.