कहानी ये है की 50 साल की महिला जो (UP) बलिआ(Ballia) की रहने वाली है इस ऐज मै प्यार कर बैठी दूसरे से वो भूल ही गई की उसके बच्चे भी है और फिर क्या प्यार मै इतनी अंधी हो गयी की अपने ही पति को मरवा दी ऐसे मै इन महिलाओं को तुरंत फांसी दे देनी चाहिए ताकि ये सब करने से पहले सोचें। ये मर्डर होने के बाद जब पुलिस को मालूम चला तब पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें मृतक राजेंद्र कुमार की पत्नी माया देवी, उसका प्रेमी अनिल यादव और उसके दो साथी शामिल हैं.
गिरफ्तारी के क्रम में मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी है. यूपी के बलिया में 50 वर्षीय एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी. फिर शव को 6 टुकड़ों में काटकर सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया. पुलिस ने बाकी बॉडी पार्ट्स तो बरामद कर लिए हैं लेकिन अभी तक सिर का पता नहीं चला है. आरोपियों ने सिर को घाघरा नदी में फेंक दिया था. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
बलिया में माया नाम की 50 साल की महिला नेआशिक संग मिल अपने पति की पहले तो हत्या की फिर उसके शव को 6 टुकड़ों में काट नदी में बहा दिया. अब श्रावस्ती में सैफुद्दीन नाम के सनकी पति ने पत्नी मुकीन उर्फ सबीना की पहले हत्या की फिर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. उसकी हैवानियत यहीं नहीं रुकी. किसी को उसकी काली करतूत पता न चले इसलिए उसने पत्नी के शव के कुछ टुकड़ों को नहर में मछलियों को डाल दिया. बाकी बचे टुकड़ों को जलाने की कोशिश की.
माया और सैफुद्दीन जैसे हत्यारों को देखकर सवाल बस यही है कि समाज किस ओर जा रहा है. रिश्तों की अहमियत खत्म होती जा रही है. पति-पत्नी का रिश्ता तो सात जन्मों का होता है, इन लोगों को तो एक जन्म निभाना भारी हो गया. अपने-अपने स्वार्थ की खातिर दोनों ने ही अपने हमसफर को मौत के घाट उतार दिया.
पति की हत्या, शव के टुकड़े मछलियों को खिलाए?
श्रावस्ती का सैफु्द्दीन पत्नी को अपने घर से लखनऊ ले जाने के लिए निकला था. रास्ते में पहुंचते ही उसने अपने खतरनाक मंसूबों को अंजाम दे डाला. पहले हत्या और फिर शव के टुकड़े, ये सब डरा देने वाला है. ये राज इतनी आसानी से खुलता भी नहीं अगर परिवार ने सबीना को फोन न किया होता. दरअसल उसका नंबर बंद आ रहा था. फिर उनको पता चला कि पति के साथ वह लखनऊ गई है. लेकिन उसका पति को शाम को वहीं घूम रहा था. जिसके बाद घरवालों को उस पर शक हुआ. उन्होंने तुरंत सबीना की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दी. पूछताछ के दौरान सैफुद्दी ने पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की. सख्ती के बाद उसने पूरा गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने सबीना का डला हुआ हाथ सैफु्दीन की बताई जगह से बरामद कर लिया है. सनकी सैफुद्दीन फिलहाल जेल में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.