29.2 C
Noida
Saturday, June 21, 2025

फाइनली RCB की टीम ने 18 साल बाद लोगो का दिल जीत ही लिया !

Must read

Royal Challengers Bengaluru Win IPL 2025: विराट कोहली की टीम आरसीबी ने आईपीएल 2025 के फाइनल में जीत हासिल कर ली है. आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी का मुकाबला प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स से था. मुकाबले की शुरुआत में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर सबसे पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वहीं आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स को 191 रनों का शानदार टारगेट दिया था. PBKS की टीम इस टारगेट को पूरा नहीं कर पाई. पंजाब किंग्स की हार और आरसीबी की जीत को लेकर कई फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्मेंस किया है और दोनों टीम खिताबी जीत की दावेदार है. सभी की निगाहें हालांकि हाल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली पर टिकी रहेंगी जो शुरू से आरसीबी से जुड़े होने के बावजूद अभी तक अपनी टीम को आईपीएल का चैंपियन नहीं बना पाए हैं.

KGF और सालार जैसी फिल्मों के डायरेक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैन प्रशांत नील अपनी टीम की जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वह पूरी तरह से बेकाबू होकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. वैसे भी आरसीबी के फैन्स की इस तरह की खुशी दिखाने का हक बनता भी है क्योंकि उन्हें लंबे समय से इस जीत का इंतजार जो था. फिर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जीत के बाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

RCB के पहले आईपीएल खिताब जीतने की खुशी में मशहूर निर्देशक प्रशांत नील के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह तेजी से भागते हैं और फिर खुशी से बच्चों की तरह उछलने वगते हैं. 3 जून को आईपीएल 2025 फिनाले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती. प्रशांत नील RCB के फैन हैं. प्रशांत नील पत्नी और ‘ड्रैगन’ की टीम के साथ इस जीत का जश्न मना रहे थे. उनकी पत्नी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ’18 साल का सूखा! इस साल कप हमारा है.
वीडियो में प्रशांत नील को एक बड़े स्क्रीन पर मैच देखते हुए और जीत के बाद खुशी से नाचते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और फैंस उनकी उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया की तारीफ कर रहे हैं. कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार और अन्य फिल्मी हस्तियों ने भी RCB की जीत पर खुशी जाहिर की. शिवा राजकुमार ने कहा, ‘दिलों के चैंपियन अब ट्रॉफी के मालिक हैं!’

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article