कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 47 अन्य घायल हो गए है. पुलिस और चश्मदीदों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के लिए हजारों लोग स्टेडियम के अंदर थे. लेकिन कुछ ही लोग पास पाने में कामयाब हो पाए और जब यह घोषणा की गई कि सभी को अंदर जाने की अनुमति है, तो गेट खुलते ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
हजारों लोगों ने जबरन अंदर घुसने की कोशिश की और सभी दिशाओं से लोगों को घुसना शुरू हो गया. जबकि प्रवेश द्वार का रास्ता छोटा था. देखते ही देखते भगदड़ मचा गई और एक बैरिकेड गिर गया. इसके नीचे लोग दब गए और भीड़ ने उन्हें कुचल दिया. पुलिस तुरंत घायल और बेहोश लोगों को पास के अस्पताल में ले गई.एक चश्मदीद ने ब ताया कि जिन्होंने टिकट लिया और जिन्होंने टिकट नहीं लिया, वो सभी अंदर भागे. गेट खुलते ही बैरिकेड गिर गया और लोग उसके नीचे आ गए. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि दो लोगों के शव बॉरिंग अस्पताल में और चार अन्य के वैदेही अस्पताल में हैं. छह लोगों का वैदेही अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है, जिनमें से तीन को आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने बॉरिंग अस्पताल का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने 11 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए की मदद देने और घायलों का सरकार की तरफ से मुफ्त इलाज कराने की घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर यह अफवाह फैली कि गेट नंबर 7 के पास अंदर जाने के लिए मुफ्त टिकट मिल रहे हैं. फिर क्या था आरसीबीऔर विराट के फैंस वहां टूट पड़े. हर किसी के बीच फ्री टिकट लेकर भीतर जाने की होड़ मची हुई है. लोग एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे. उन्होंने ये तक नहीं देखा कि भीड़ में कौन दब रहा है और किसे सांस नहीं आ रही.
स्टेडियम के गेट नंबर 12, 13, 14 और 15 पर सबसे ज्यादा भीड़ मौजूद थी. क्यों कि ये गेट टीम के मुख्य एंट्री रूट पर थे. लेकिन सबसे ज्यादा मौतें गेट नंबर 7 पर मौतें हुईं, क्यों कि यहां पर मुफ्त टिकट दिए जाने की अफवाह उड़ी थी. जिसके बाद दूसरे गेटों से भी लोग इस ओर दौड़ने लगे. मुफ्त का टिकट लेने के चक्कर में 11 लोगों की जान चली गई. हजारों की संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर जमा हुए थे. एक अफवाह उड़ी और भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया और वहां हड़कंप मच गया. स्थिति बहुत ही भयावह हो गई. भगदड़ मचने की वजह से कई आरसीबी फैंस बेहोश भी हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने एक दूसरे की मदद करते हुए उनको सीपीआर भी दिया, ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं.