Highest Partnership While Chasing in IPL: शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम को 10 विकेट से जीता दिये . साई सुदर्शन ने जहां मैच में नाबाद 108 रन की पारी खेली तो वहीं, शुभमन गिल ने 53 गेंद पर 93 रन की नाबाद पारी खेली. सुदर्शन ने जहां अपने शतकीय पारी में 61 गेंद का सामना किया तो वहीं, गिल ने 53 गेंद पर नाबाद 93 रन बनाए. बता दें कि आईपीएल 2025 के 60वें मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हरा दिया. मैच में पहले दिल्ली ने बल्लेबाजी की थी और 199 का स्कोर बनाया था जिसे गुजरात ने 19 ओवर में बिना विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर लिया. गिल और सुदर्शन के बीच पहले विकेट के लिए 205 रन की साझेदारी हुई. जो आईपीएल के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है.
शुभमन गिल और साई सुदर्शन (नाबाद 205 रन)
शुभमन गिल और साई सुदर्शन आईपीएल के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाले पहले बल्लेबाज जोड़ी बन गए हैं. बता दें कि यह IPL इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी साझेदारी का महारिकॉर्ड है. इस मामले में दूसरे नंबर पर नमन ओझा और डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने साल 2012 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 189 रन आपस में जोड़े थे.
इस सीजन कमाल के हैं साई सुदर्शन ?
आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन ने 12 मैच में 617 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके नाम एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. आईपीएल 2025 में सुदर्शन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में 55.36 की औसत के साथ रन बनाए हैं. अबतक आईपीएल करियर में सुदर्शन ने दो शतक और 12 अर्धशतक जमाते हुए 1,644 रन बनाए हैं. अपने आईपीएल करियर के शुरुआत से ही साई गुजरात की टीम का हिस्सा हैं.