25.2 C
Noida
Wednesday, October 29, 2025

90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही एक स्कार्पियो ने चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को जोरदार टक्कर मार दी.

Must read

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. वाहन चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को कुचल दिया, जिसमें नालंदा की रहने वाली महिला सिपाही कोमल की मौत हो गई. दो अन्य पुलिसकर्मी, सब-इंस्पेक्टर (SI) दीपक कुमार और सहायक सब-इंस्पेक्टर (ASI) अवधेश, गंभीर रूप से घायल हैं.

घटना एसकेपुरी थाना क्षेत्र में रात करीब 12:30 बजे की है. पुलिस टीम की ओर से आ रहे वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही एक स्कार्पियो ने चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि SI दीपक कुमार, ASI अवधेश और सिपाही कोमल हवा में उछलकर दूर जा गिरे.

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी एक स्कार्पियो को रोककर पूछताछ करते दिख रहे हैं. तभी दूसरी तेज रफ्तार स्कार्पियो आती है और पुलिसकर्मियों को टक्कर मार देती है. घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां कोमल ने दम तोड़ दिया. SI दीपक और ASI अवधेश की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने स्कार्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो लोगों को पकड़ लिया। कार का ड्राइवर मौके से भाग गया।

पुलिस उसकी तलाश कर रही है। कार की पहचान हो गई है। रजिस्ट्रेशन नंबर से मालिक का पता लगाया जा रहा है। अभी यह साफ नहीं है कि यह हादसा था या जानबूझकर किया गया। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि कार की स्पीड बहुत तेज थी।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने मीडिया को बताया कि तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि एक संदिग्ध कार बैरिकेडिंग तोड़कर तेजी से निकली और पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article