अहमदाबाद प्लेन क्रैश: पूरी जानकारी (12 जून 2025)
क्या हुआ?
गुजरात के अहमदाबाद में आज दोपहर एयर इंडिया का एक यात्री विमान टेक ऑफ के दौरान क्रैश हो गया। यह हादसा अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास मेघानी नगर इलाके में हुआ। हादसे के तुरंत बाद आसमान में काले धुएं का गुबार देखा गया और इलाके में अफरातफरी मच गई.
कितने लोग सवार थे?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में सवार यात्रियों की संख्या को लेकर अलग-अलग आंकड़े सामने आए हैं.
कुछ रिपोर्ट्स में 133 यात्रियों के सवार होने की बात कही गई है
वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में 238 यात्रियों के सवार होने का दावा किया गया है
कैसे हुआ हादसा?
शुरुआती जांच के अनुसार, टेक ऑफ के समय विमान का पिछला हिस्सा (टेल) किसी चीज़ से टकरा गया, जिससे यह हादसा हुआ
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान का टेल किसी पेड़ या अन्य बाधा से टकराया, जिससे बैलेंस बिगड़ गया और विमान क्रैश हो गया
कहाँ हुआ हादसा?
हादसा अहमदाबाद एयरपोर्ट से लगभग 15 किलोमीटर दूर मेघानी नगर इलाके में हुआ.
कहाँ जा रहा था विमान?
विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था
राहत एवं बचाव कार्य
हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं।
आग बुझाने और यात्रियों को बचाने का कार्य जारी है.
हताहतों की जानकारी
अभी तक किसी भी यात्री या क्रू मेंबर के हताहत होने की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है[3][7]।
संक्षिप्त मुख्य बिंदु
एयर इंडिया का विमान टेक ऑफ के दौरान क्रैश हुआ।
133 से 238 यात्री सवार होने की खबर।
हादसा विमान के टेल के टकराने से हुआ।
विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था।
मेघानी नगर (एयरपोर्ट के पास) में हादसा।
राहत एवं बचाव कार्य जारी, विस्तृत जानकारी प्रतीक्षारत।