22.2 C
Noida
Thursday, October 30, 2025

वॉर 2 में “ऋतिक रोशन” के लुक पर आया बड़ा अपडेट !

Must read

ऋतिक रोशन को ‘ग्रीक गॉड’ कहा जाता है और वॉर 2 के टीजर में उनका लुक का विषय बना हुआ है. इस बिग बजट फिल्म में वह वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स के सुपर-स्पाय कबीर के किरदार में वापसी कर रहे हैं. वॉर 2 के टीजर के रिलीज होते ही ऋतिक का स्टाइलिश और कूल लुक इंटरनेट पर वायरल हो गया. फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइनर अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने बताया कि इस बार कबीर को एक और भी ज्यादा मैग्नेटिक और डेप्थ वाला लुक देने की कोशिश की गई है.

वॉर 2 में ऋतिक रोशन के लुक को लेकर अनाइता श्रॉफ अदजानिया कहती हैं, ‘मैं बहुत लकी रही हूं कि मुझे ऋतिक के साथ धूम 2, और कई प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिला. वॉर के साथ हमने एक नया रास्ता चुना- पुराने लुक से हटकर, हमने एक क्लीन, शार्प, लेकिन फिर भी ऐज वाला लुक बनाया. कुछ ऐसा जैसे कोई सुपरहीरो बिना कॉस्ट्यूम के साधारण कपड़ों में लेकिन खास अंदाज़ में. वॉर 2 में कबीर के किरदार को और गहराई से दिखाने की कोशिश की गई है- न केवल इमोशनली, बल्कि विजुअली भी. पतले फैब्रिक्स, थोड़ा रफ-टफ लुक, और ज्यादा रियल फील. फिर भी कबीर का शार्पनेस साफ झलकता है.

आदित्य चोपड़ा निर्मित और अयान मुखर्जी निर्देशित वॉर 2 में ऋतिक के सामने होंगे साउथ सुपरस्टार एनटीआर, जिन्हें ‘मैन ऑफ द मासेस’ कहा जाता है. फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड के रूप में नजर आएंगी. 14 अगस्त को वॉर 2 हिंदी, तमिल और तेलुगु में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


ऋतिक ने कहा,”वॉर मेरे लिए बेहद खास फ्रेंचाइजी है. वॉर 2 के टीजर को जो प्यार मिल रहा है, वह देखना बेहद सुखद है. यह एक बड़े पैमाने पर बनी फिल्म है, और हमने इसे एक शानदार एक्शन अनुभव बनाने के लिए अपनी पूरी मेहनत झोंक दी है.
उन्होंने आगे कहा, मैं बचपन से एक्शन फिल्मों का बहुत बड़ा फैन रहा हूं, और वॉर 2 जैसी फिल्मों में काम करना मेरे लिए बहुत मज़ेदार होता है. कबीर का किरदार मेरे करियर का एक अहम हिस्सा बन गया है, और इसे फिर से जीना मेरे लिए एक यादगार अनुभव रहा है.
‘वॉर 2’, वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म है और टीज़र की धमाकेदार सफलता ने यह साबित कर दिया है कि यह फिल्म बड़े पर्दे के लिए बनी है.

ऋतिक ने कहा,”मैं अपने फैन्स से मिले प्यार और प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं. अब मुझे इंतजार है उस पल का जब दर्शक वॉर 2 को सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर देखेंगे.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article