29.2 C
Noida
Saturday, June 21, 2025

इजरायल ने गाजा पर एक बार फिर हमला किया है, जिसमे 64 से भी ज्यादा लोग मारे गये है।

Must read

इजरायल ने गाजा पर एक बार फिर बड़ा हमला किया है. न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार इजरायल के इस हमले में 64 लोगों के मौत की खबर है. इस हमले में बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने भी खबर है. आपको बता दें कि इजरायल ने पूरे गाजा को कब्जे में लेने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि इजरायल की सेना ने पूरे शहर को युद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अब कसम खा ली है कि वो पूरे गाजा पर कब्जा करके ही मानेंगे. लेकिन अब इजरायल के तीन प्रमुख सहयोगी देशों ने उसके सैन्य अभियान को “गंभीर” रूप से बढ़ाने और मानवीय सहायता पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए हमला किया है. द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार बीते दिनों गाजा पर किए गए हवाई हमलों में 60 से अधिक लोग मारे गए. इजरायल के वित्त मंत्री, बेजेलेल स्मोट्रिच ने कहा था कि इजरायल की सेना फिलिस्तीनी गाजा के अवशेषों को “मिटा” देगी. बीते शनिवार-रविवार में भारी बमबारी में सैकड़ों फिलिस्तीनी मारे गए थे. गाजा नागरिक सुरक्षा का कहना था कि सोमवार को इजरायली हमलों में 91 लोग मारे गए.

हमलों में गाजा पट्टी के क्षतिग्रस्त अस्पतालों को भी निशाना बनाया, जिससे गाजा के अंदर युद्ध से मरने वालों की कुल संख्या 53,486 हो गई, जिनमें से अधिकांश नागरिक हैं. आपको बता दें कि बीते दिनों गाजा पर इजरायल के हमले में 200 से ज्यादा लोगों के मारे गए थे. इजरायल और हमास के बीच सीजफायर की समयसीमा खत्म होने के बाद ये सबसे बड़ा हमला था. गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा था कि रमजान के महीने में हुए हवाई हमलों में ज्यादातर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग मारे गए हैं जबकि करीब 150 अन्य घायल हुए हैं. उत्तरी गाजा, गाजा शहर और मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी में डेर अल-बलाह, खान यूनिस और राफा सहित कई स्थानों पर विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं.

इजराइल रक्षा बल (IDF) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि वह राजनीतिक स्तर के अनुसार गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठन हमास से संबंधित आतंकी ठिकानों पर व्यापक हमले कर रहा है.इज़राइल ने गाजा के पड़ोसी क्षेत्रों के सभी स्कूलों को भी बंद करने का आदेश दिया है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बाद में कहा था कि हमलों का आदेश हमास द्वारा हमारे बंधकों को रिहा करने से बार-बार इनकार करने, साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति के दूत स्टीव विटकॉफ और मध्यस्थों से प्राप्त सभी प्रस्तावों को अस्वीकार करने के बाद दिया गया.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article