इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्या के मामले में हर रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। यह मामला ‘हनीमून मर्डर केस’ के नाम से देशभर में सुर्खियों में है। आइए जानते हैं अब तक की पूरी घटना,राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम शादी के बाद हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग पहुंचे थे। 21 मई को दोनों ने शिलांग के एक होमस्टे में चेक-इन किया और 22 मई को स्कूटी किराए पर लेकर सोहरारिम की ओर निकले। 23 मई को दोनों के साथ तीन हिंदी बोलने वाले युवक देखे गए। अगले दिन दोनों लापता हो गए। राजा की लाश एक हफ्ते बाद जंगल में मिली, जिस पर धारदार हथियार से वार के निशान थे.
पुलिस जांच में सामने आया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। राज ने तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर (आकाश, विशाल, आनंद) को हायर किया, जिन्होंने सोनम की मदद से सुनसान जगह पर राजा की हत्या कर दी.
सोनम की गिरफ्तारी ?
घटना के बाद सोनम गायब हो गई थी। 8 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सोनम को एक ढाबे पर पुलिस ने हिरासत में लिया, जहां वह बीमार हालत में मिली। पुलिस के मुताबिक, सोनम ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल कर ली है और बताया कि उसका राज कुशवाहा से अफेयर था, जिसके चलते उसने पति की हत्या की साजिश रची.
पुलिस ने राज कुशवाहा समेत तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी फरार है।
राजा रघुवंशी की मां ने मीडिया से कहा कि अगर सोनम दोषी है तो उसे फांसी दी जानी चाहिए। वहीं, सोनम के भाई ने भी कहा कि अगर उसकी बहन कसूरवार है तो उसे फांसी होनी चाहिए, लेकिन वह अभी तक पूरी सच्चाई जानना चाहता है राजा के परिवार का दावा है कि सोनम हनीमून के दौरान अपने सारे गहने और बैंक खाते से 9 लाख रुपये निकालकर ले गई थी, जिससे शक और गहरा गया है.
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच?
मेघालय पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया है और उन्हें शिलांग ले जाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस हाई-प्रोफाइल केस में आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.पुलिस ने सोनम और अन्य आरोपियों का मेडिकल चेकअप करवाया और कोर्ट में पेश किया। अब आगे की जांच मेघालय में होगी।
सोनम ने पति राजा की हत्या की सुपारी दी थी, मुख्य वजह उसका प्रेमी राज कुशवाहा के साथ संबंध था।
हत्या की पूरी योजना सोनम और राज ने मिलकर बनाई और कॉन्ट्रैक्ट किलर्स की मदद ली।
सोनम ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
परिवार और समाज में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है, सभी दोषियों को कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.
यह मामला न केवल एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस बन गया है, बल्कि रिश्तों, विश्वासघात और लालच की खौफनाक मिसाल भी पेश करता है। पुलिस की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।