28.2 C
Noida
Saturday, June 21, 2025

सीवर के हिसाब से भरना होगा पानी का बिल, दिल्‍ली सरकार ने बनाया ये नियम !

Must read

नई दिल्‍ली:Delhi Water Bill: अब हर पानी के बूंद का हिसाब होगा जो लोग मुफ्त में पानी लेकर करोड़ों कमा रहे हैं, अब उन्हें हर लीटर का हिसाब देना होगा. दिल्‍ली सरकार अब पानी की बर्बादी को लेकर बड़े और कड़े नियम उठाने जा रही है. दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने राजधानी में पानी के दुरुपयोग पर कड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है कि अब दिल्ली के सभी होटल, बैंक्‍वेट हॉल, शॉपिंग मॉल, निजी अस्पताल और अन्य बड़े वाणिज्यिक संस्थानों को उनके द्वारा छोड़े गए सीवरेज (गंदे पानी) के आधार पर पानी का बिल चुकाना होगा.

जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने बताया कि अभी तक इन संस्थानों के पास वैध पानी कनेक्शन या मीटर नहीं है, जिससे सरकार के पास यह जानकारी नहीं है कि वे पानी कहां से लेते हैं और कितना भुगतान करते हैं? इसके बावजूद ये हर दिन लाखों लीटर गंदा पानी सिस्टम में डालते हैं. इससे सरकार को हर साल सैकड़ों करोड़ का राजस्व नुकसान हो रहा है.
दिल्ली के सभी बड़े निजी वाणिज्यिक संस्थानों की सीवरेज निकासी के आधार पर पानी की खपत का अनुमान लगाया जाएगा. जिनके पास वॉटर मीटर नहीं हैं या जो अपने जल खुलासा नहीं कर सकते, उन्हें सीवरेज बहाव के आधार पर बिल देना होगा.यह कदम पानी चोरी पर लगाम लगाएगा और राजस्व की बड़ी हानि को रोकेगा.रिकॉर्ड्स की जांच सीवरेज डेटा और नगर निगम के व्यावसायिक लाइसेंस से क्रॉस वेरिफाई करके की जाएगी.

पिछले कई वर्षों से दिल्ली के कई बड़े वाणिज्यिक संस्थान बिना किसी हिसाब-किताब के पानी का उपयोग कर रहे हैं. उनकी पानी की खपत का कोई रिकॉर्ड नहीं है लेकिन सीवरेज निकासी होती रही है. ये संस्थान सार्वजनिक जल संसाधनों का दुरुपयोग कर मुनाफा कमा रहे थे. अब इन्‍हें भुगतान करना होगा. प्रवेश साहिब सिंह का कहना है, ‘ये टैक्स नहीं है, ये ज़िम्मेदारी है. आप करोड़ों के कारोबार मुफ्त पानी पर नहीं चला सकते. अब हर संस्थान को उसके उपयोग की कीमत चुकानी होगी.

सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह नीति केवल क‍मर्शियल इंस्‍टीट्यूशंस पर लागू होगी. आम नागरिक, घरेलू उपभोक्ता, झुग्गीवासियों या गरीब तबकों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. यह फैसला सिर्फ उन लोगों के लिए है, जो लाभ के लिए संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं. प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि पिछली सरकारों की अनदेखी के चलते वर्षों तक निजी संस्थान फ्री में पानी लेकर लाखों लीटर सीवर बहाते रहे. अब यह बंद होगा. सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ एक नया, अनुशासित सिस्टम लेकर आ रही है, जिसमें हर उपभोक्ता को अपने हिस्से की ज़िम्मेदारी निभानी होगी.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article