आईपीएल 2025 के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्सको हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह हासिल कर ली है मुंबई की इस जीत में सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर तूफानी पारी से फैन्स का दिल जीत लिया. सूर्या ने 43 गेंद पर 73 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी में सूर्या ने 7 चौके और 4 छक्के लगाए. सूर्या की पारी के दम पर मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बना पायी . बाद में दिल्ली कैपिटल्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 121 रन ही बना पायी . मुंबई यह मैच 59 रन से जीतने में सफल रही. सूर्या को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. सूर्या ने अपनी पारी के दौरान टी-20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
सूर्यकुमार यादव अब टी-20 में सबसे ज्यादा बार लगातार 25 स्कोर करने का कमाल कर दिखाया है. ऐसा कर सूर्या ने साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. टेम्बा बावुमा ने भी टी-20 क्रिकेट में 25 स्कोर लगातार 13 बार करने का कमाल किया है. सूर्या भी अबतक लगातार 13 बार टी-20 क्रिकेट में 25 स्कोर बनाने में सफल हो गए हैं.
इसके अलावा सूर्या ने आईपीएल में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच के खिताब जीतने के मामले में सुर्या चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. सूर्या ने 9 बार मुंबई इंडियंस के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने में सफलता हासिल की है. वहीं तेंदुलकर ने मुंबई के लिए 8 बार मैन ऑफ द मैच का का खिताब जीता था. वहीं, आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडिय़ंस के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने मुंबई के लिए 17 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी.
इसके अलावा सूर्या आईपीएल के एक सीजन में लगातार सबसे ज्यादा 25 स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. सूर्या ने ऐसा कर केन विलियमसन की बराबरी कर ली है. 2018 में विलियमसन ने आईपीएल के एक सीजन में लगातार 13 बार 25 स्कोर बनाने का कमाल किया था.
वहीं, मैच की बात करें तो एमआई ने डीसी पर 59 रनों की बड़ी जीत दर्ज की और इसी के साथ टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बना ली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 121 रन ही बना सकी.